जीएसटी वसूली में महाराष्ट्र नंबर वन, दिसंबर में वसूल किया 19,592 करोड़ रुपये |!

TextileTimesNews


 जीएसटी वसूली में महाराष्ट्र नंबर वन

जीएसटी वसूली में किसी प्रकार की मंदी नजर नहीं रही है। जीएसटी वसूली में महाराष्ट्र ने फिर बाजी मार ली है। दिसंबर 2021 में 19,592 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई, जबकि नवंबर 2021 में 18,656 करोड़ रुपये वसूल किया था। राज्य के वित्त विभाग का कहना है कि इस महीने में दिसंबर से ज्यादा जीएसटी वसूली की संभावना है। कोरोना की पकड़ धीमी पड़ते ही कारोबार ने जोड़ पकड़ लिया था। इससे जीएसटी के रकम की वसूली तेजी आई।

चालू वर्ष 2021-22 में सबसे ज्यादा 22,012 हजार करोड़ रुपये अप्रैल 2021 में वसूल किए गए थे, जबकि सबसे कम रकम 13,399 हजार करोड़ रुपये मई में वसूल की गई। उसके बाद जो रफ्तार पकड़ी है, वह बढ़ रही है। जीएसटी वसूली के मामले में महाराष्ट्र ने अपने स्पर्धी राज्य गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु को काफी पीछे छोड़ दिया है। दिसंबर में गुजरात कर्नाटक से पीछे चला गया। गुजरात तीसरे स्थान पर और तमिलनाडु चौथे स्थान पर रहा। कर्नाटक से 8,335 करोड़ रुपये, गुजरात से 7,336 करोड़ रुपये, तमिलनाडु से 6,635 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में जमा हुए।


https://youtu.be/kCUR0ZaTJBs
https://textiletimesnews.blogspot.com



TextileTimes

इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ हिंदी टेक्सटाइल समाचार चैनल है, जो हिंदी टेक्सटाइल न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाता है। यह अन्य भाषाई साइटों की तुलना में अधिक विविधतापूर्ण मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध कराता है। इसकी प्रतिबद्ध संपादकीय टीम हररोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। साथ ही यहां,व्यापक नेटवर्क की हजारों खबरें भी उपलब्ध होती हैं। हमारा यह चैनल 24 घंटे अपडेट है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके।

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Your Valuable Feedback
TextileTimes News
Digital Media

और नया पुराने