गुजरात के सूरत में गैस लीक, दम घुटने से प्रिंटिंग मिल के 6 लोगों की मौत, 25 की हालत गंभीर

TextileTimesNews

सूरत में गैस लीक, दम घुटने से प्रिंटिंग मिल के 6 लोगों की मौत, 25 की हालत गंभीर

गुजरात के सूरत में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है |
बता दें कि यहां प्रिंटिग मिल में सुबह हुए हादसे के बाद हड़कंप मच गया है.

राजकमल चिकड़ी प्लॉट नंबर 362 के बाहर 10 मीटर की दूरी पर खड़े केमिकल टैंकर से कुछ ही दूरी पर मजदूर सो रहे थे, जो इस जहरीले रसायन से प्रभावित हुए हैं. फिलहाल, घटना का शिकार हुए 20 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है.


गुजरात के सूरत में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सूरत में सचिन GIDC इलाके में केमिकल टैंकर में रिसाव हो गया. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 22 लोगों का इलाज जारी है. खबर है कि जहरीले रसायन के संपर्क में आने के चलते 25 लोगों को निकाला गया है. सभी प्रभावितों का इलाज सूरत न्यू सिविल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना लगते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था.

सचिन औद्योगिक क्षेत्र के बाहर खड़े एक टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे मजदूरों का दम घुटने लगा। गैस लीक होते ही घटनास्‍थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बता दें कि सचिन जीआईडीसी (Sachin GIDC area) सूरत का एक औद्योगिक क्षेत्र है। ये घटना वीरवार सुबह 4 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।@textiletimes




TextileTimes

इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ हिंदी टेक्सटाइल समाचार चैनल है, जो हिंदी टेक्सटाइल न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाता है। यह अन्य भाषाई साइटों की तुलना में अधिक विविधतापूर्ण मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध कराता है। इसकी प्रतिबद्ध संपादकीय टीम हररोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। साथ ही यहां,व्यापक नेटवर्क की हजारों खबरें भी उपलब्ध होती हैं। हमारा यह चैनल 24 घंटे अपडेट है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके।

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Your Valuable Feedback
TextileTimes News
Digital Media

और नया पुराने