TextileTimesNews
सूरत में गैस लीक, दम घुटने से प्रिंटिंग मिल के 6 लोगों की मौत, 25 की हालत गंभीर
गुजरात के सूरत में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है |
बता दें कि यहां प्रिंटिग मिल में सुबह हुए हादसे के बाद हड़कंप मच गया है.
राजकमल चिकड़ी प्लॉट नंबर 362 के बाहर 10 मीटर की दूरी पर खड़े केमिकल टैंकर से कुछ ही दूरी पर मजदूर सो रहे थे, जो इस जहरीले रसायन से प्रभावित हुए हैं. फिलहाल, घटना का शिकार हुए 20 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है.
सचिन औद्योगिक क्षेत्र के बाहर खड़े एक टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे मजदूरों का दम घुटने लगा। गैस लीक होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बता दें कि सचिन जीआईडीसी (Sachin GIDC area) सूरत का एक औद्योगिक क्षेत्र है। ये घटना वीरवार सुबह 4 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।@textiletimes