कपड़ा कारोबारियों के चेहरों पर लौटी खुशी, बोले- सही समय पर मिल गई राहत |Happiness returned on the faces of textile traders,

TextileTimesNews

कपड़ा कारोबारियों के चेहरों पर लौटी खुशी, बोले- सही समय पर मिल गई राह |

(T.T.News)कानपुर में सहालग से पहले कपड़ा कारोबारियों के चेहरों पर एक बार फिर खुशी लौट आई है। फिलहाल एक जनवरी से कपड़े पर 12 फीसद जीएसटी नहीं रहेगी। कारोबारियों को अभी पांच फीसद टैक्स ही देना होगा। कारोबारियों के मुताबिक इससे आम उपभोक्ताओं को भी कपड़ा कम रेट पर ही मिलेगा। इससे उत्साहित होजरी कारोबारियों ने घंटाघर पर मिठाई बांटी।



(T.T.News)जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक में कपड़े और फुटवियर पर पांच की जगह 12 फीसद टैक्स किया गया था। इसको लेकर कपड़ा और फुटवियर कारोबारी लगातार नाराजगी जता रहे थे। फुटवियर कारोबारियों का कहना था कि पहले से बहुत सी चीजें महंगी चल रही हैं, इससे उनका कारोबार खराब हो जाएगा। वहीं कपड़ा कारोबारियों के मुताबिक उन्हें 12 फीसद पर माल बेचना पड़ता, ऐसा ना करने पर उनकी जेब से रुपये टैक्स के रूप में जाते। नार्दर्न इंडिया होजरी मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिसशन ने घंटाघर पर मिठाई बांट कर कर वृद्धि को स्थगित किए जाने पर खुशी जताई।



https://textiletimesnews,blogspot.com/

https://youtu.be/b2PUTMdVTd0



TextileTimes

इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ हिंदी टेक्सटाइल समाचार चैनल है, जो हिंदी टेक्सटाइल न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाता है। यह अन्य भाषाई साइटों की तुलना में अधिक विविधतापूर्ण मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध कराता है। इसकी प्रतिबद्ध संपादकीय टीम हररोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। साथ ही यहां,व्यापक नेटवर्क की हजारों खबरें भी उपलब्ध होती हैं। हमारा यह चैनल 24 घंटे अपडेट है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके।

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Your Valuable Feedback
TextileTimes News
Digital Media

और नया पुराने