कपड़ा कारोबारियों के चेहरों पर लौटी खुशी, बोले- सही समय पर मिल गई राह |
(T.T.News)कानपुर में सहालग से पहले कपड़ा कारोबारियों के चेहरों पर एक बार फिर खुशी लौट आई है।
फिलहाल एक जनवरी से कपड़े पर 12
फीसद जीएसटी नहीं
रहेगी। कारोबारियों को अभी पांच फीसद टैक्स ही देना होगा। कारोबारियों के मुताबिक
इससे आम उपभोक्ताओं को भी कपड़ा कम रेट पर ही मिलेगा। इससे उत्साहित होजरी
कारोबारियों ने घंटाघर पर मिठाई बांटी।
(T.T.News)जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक में कपड़े और फुटवियर पर पांच की जगह 12 फीसद टैक्स किया गया था। इसको लेकर कपड़ा और फुटवियर कारोबारी लगातार नाराजगी जता रहे थे। फुटवियर कारोबारियों का कहना था कि पहले से बहुत सी चीजें महंगी चल रही हैं, इससे उनका कारोबार खराब हो जाएगा। वहीं कपड़ा कारोबारियों के मुताबिक उन्हें 12 फीसद पर माल बेचना पड़ता, ऐसा ना करने पर उनकी जेब से रुपये टैक्स के रूप में जाते। नार्दर्न इंडिया होजरी मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिसशन ने घंटाघर पर मिठाई बांट कर कर वृद्धि को स्थगित किए जाने पर खुशी जताई।
https://youtu.be/b2PUTMdVTd0