पांच बजते ही बाजारों में उतरी पुलिस, दुकानदारों में अफरा-तफरी ||
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी नए दिशा-निर्देश के तहत बाजारों को पांच बजे से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। मगर, ट्विनसिटी के दुकानदारों द्वारा इन आदेशों को हल्के में लिया गया। यही कारण रहा कि रविवार को पांच बजे के बाद भी दुकानदारों की ओर से दुकानें बंद नहीं की गई। मगर पांच बजकर 10 मिनट पर पुलिस जैसे ही कपड़ा मार्केट पहुंची तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई है।
दुकानदार आनन-फानन में दुकानों के अंदर बैठे ग्राहकों को दुकानों से बाहर निकालने लगे। इस दौरान कुछ ने तो दुकानों के शटर अंदर से ही बंद कर लिए। ऐसा हाल केवल शहर की कपड़ा मार्केट का ही नहीं बल्कि छावनी के अन्य बाजारों में भी दिखाई दिया। जहां पर पुलिस के आने से पहले एक भी दुकान को बंद नहीं किया गया था। मगर पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनने ही दुकानदार हरकत में आ गए और उन्होंने दुकानों पर ताले लगा दिए। कई दुकानदारों ने पुलिस की चेतावनी के बाद भी दुकानें बंद नहीं की, मगर जब पुलिस चालान काटने के लिए पहुंची तब दुकानदारों ने शटर बंद किए। करीब शाम साढ़े छह बजे जाकर मार्केट पूरी तरह से बंद हुई। दूसरी तरफ सब्जी मंडी में पुलिस की ओर से समय पूरा होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जहां पर ग्राहकों की काफी भीड़ दिखाई दी।
दिन भर सुभाष पार्क में लगा रहा लोगों का जमावड़ापांच बजे जहां बाजारों को बंद करवा दिया गया। वहीं दूसरी और छावनी के सुभाष पार्क में दिन भर लोगों का हुजूम दिखाई दिया। इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी शामिल थे। इनमें से भी एक्का दुक्का लोगों ने ही मास्क पहना हुआ था। जबकि अधिकतर बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे थे। जिन्हें मास्क लगाने के लिए टोकने रोकने वाला वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। जो कर्मचारी बाहर गेट पर बैठे हुए थे, उनके द्वारा भी कुछ नहीं कहा जा रहा था।मास्कों की खूब हुई ब्रिकी
मास्क लगाना भूल चुके लोगों को प्रशासन की सख्ती ने एक बार फिर मास्क की याद दिला दी। इसी का असर यह रहा है कि बाजार में मास्क वाली दुकानों पर ग्राहकों की खूब भीड़ दिखाई दी। जहां ग्राहक मास्क की खरीदारी कर रहे थे। इससे कि पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान से बचा जा सके।
दिन भर बाजारों में उमड़ा रहा सैलाब
दिन भर बाजारों में लोगों का सैलाब उमड़ा रहा। हालात यह थे शहर के कपड़ा मार्केट और छावनी सदर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। इसे संभालने में पुलिस तक के पसीने छूट गए। वहीं जैसे ही शाम के समय पुलिस मौके पर पहुंची तो अफरा तफरी जैसा माहौल पैदा हो गया। वहीं दूसरी ओर बाजारों में बिना मास्क वाले लोगों की संख्या भी काफी अधिक दिखाई दी।
https://youtu.be/Y269GbOw-N0