कपड़ा पर टैक्स बढ़ाए जाने से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन /Angry traders demonstrated due to increase in tax on cloth


फुटवियर कपड़ा पर टैक्स बढ़ाए जाने से नाराज व्यापारियों ने कलेक्टर में प्रदर्शन कर सरकार के फैसले का विरोध जताया। व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि सात फीसदी टैक्स बढ़ाए जाने की घोषणा से व्यापार पर असर पडे़गा। साथ ही लागत बढ़ जाएगी। लिहाजा ऐसी स्थिति में सरकार इसे तत्काल वापस लें, वर्ना व्यापारी वर्ग उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा।

उत्तर प्रदेश के उरई में उघोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृव्व में नगर अध्यक्ष साजिद खान, महामंत्री रानू गुप्ता, विनोद सैनी, ब्रजकिशोर गुप्ता, अब्दुल हक मंसूरी, प्रदीप भारद्वाज, रंजीत सिंह सरदार समेत तमाम व्यापारी गुरुवार को कलेक्टर पहुंचे और फुटवियर कपड़ा में टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। फुटवियर कपड़ा में पांच की जगह बारह फीसदी टैक्स किए जाने से व्यापार पर खासा असर पड़ेगा। महंगाई के साथ आम लोगों को भी इससे दिक्कत होगी। लिहाजा व्यापारी वर्ग की मांग है कि टैक्स बढ़ाए जाने की जो घोषणा सरकार ने की हैं, उसे व्यापारी हित में वापस लें, इससे आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, साथ ही उत्पादन में वृद्धि होगी।


#textiletimesnews,Angry traders protested the 
 government's decision by demonstrating in the collect orate over the increase in tax on footwear and cloth. Traders said in one voice that the announcement of increasing the tax to seven percent will affect the business. Also the cost will increase. Therefore, in such a situation, the government should withdraw it immediately, otherwise the business class will be forced to protest.
In Orai, Uttar Pradesh, under the leadership of Santosh Gupta, District President of Industry Trade Board, City President Sajid Khan, General Secretary Ranu Gupta, Vinod Saini, Brajkishore Gupta, Abdul Haq Mansoori, Pradeep Bharadwaj, Ranjit Singh Sardar, all the traders including the Collector reached the Collector on Thursday and asked about the footwear and Raised voice by protesting against increase in tax in cloth. Twelve per cent tax on footwear and textiles instead of five will have a significant impact on business. Along with inflation, common people will also have problems with this. Hence the demand of the business class

TextileTimes

इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ हिंदी टेक्सटाइल समाचार चैनल है, जो हिंदी टेक्सटाइल न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाता है। यह अन्य भाषाई साइटों की तुलना में अधिक विविधतापूर्ण मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध कराता है। इसकी प्रतिबद्ध संपादकीय टीम हररोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। साथ ही यहां,व्यापक नेटवर्क की हजारों खबरें भी उपलब्ध होती हैं। हमारा यह चैनल 24 घंटे अपडेट है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके।

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Your Valuable Feedback
TextileTimes News
Digital Media

और नया पुराने