खादी बाज़ार-2021” का औपचारिक उद्घाटन, लगी विशेष प्रदर्शनी
  
  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव
    मना रहा है इसी के तर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा खादी और
    ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु 15 दिवसीय “खादी बाज़ार-2021” विशेष खादी
    प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 1 से 15 दिसम्बर तक केसर बाग रोड
    स्थित अर्बन हाट बाज़ार में होगा l यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और
    मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा आयोजित की
    जा रही है 
  प्रदर्शनी के संयोजक श्री पंकज दुबे एवं ए.एन.
    भट ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान बताया कि
    “खादी बाज़ार-2021”
    प्रदर्शनी में देश के दूर दराज के गाँव के कारीगर
    1000
    से भी अधिक प्रकार के खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों का संग्रह लेकर आए है
    l
    इन उत्पादों में बंगाल का सिल्क और मलमल,
    बनारसी साड़ियां,
    राजस्थान के कम्बल,
    जयपुर के जूते,
    उत्तरप्रदेश के कालीन,
    कश्मीर की पश्मीना शॉल से लेकर सीहोर के मसाले,
    प्रतापगड़ का आंवला,
    मेघदूत ग्रामोद्योग का सतरीठा शैम्पू,
    परफ्यूम,
    कश्मीर के ड्राय फ्रूट्स,
    हेल्थ प्रोडक्ट्स,
    हर्बल प्रोडक्ट्स में साबुन,
    शेम्पू,
    क्रीम,
    हेयर ऑइल इत्यादि शामिल होंगे
    l
  To commemorate the completion of 75 years of independence, the whole
    country is celebrating the nectar festival of independence, under this, a
    15-day "Khadi Bazaar-2021" special Khadi exhibition is being organized by
    Khadi Gramodyog Bhawan, Bhopal for the sale of Khadi and Village Industries
    products. . This event will be held from 1st to 15th December at Urban Haat
    Bazaar on Kesar Bagh Road.This exhibition is being organized by Khadi
    Gramodyog Bhawan Bhopal under the Ministry of Micro, Small and Medium
    Enterprises, Government of India.The organizers of the exhibition Shri
    Pankaj Dubey and A.N. During his stay in Indore, Bhat told that in the
    exhibition “Khadi Bazaar-2021”, artisans from far flung villages of the
    country have brought a collection of more than 1000 types of Khadi Village
    Industries products.These products include silk and muslin from Bengal,
    Banarasi sarees, blankets from Rajasthan, shoes from Jaipur, carpets from
    Uttar Pradesh, pashmina shawls from Kashmir to spices from Sehore, Amla from
    Pratapgad, Satritha shampoo from Meghdoot Village Industries, perfumes, dry
    fruits from Kashmir. , health products, herbal products will include soaps,
    shampoos, creams, hair oils, etc.