भाजपा
नेता ने
लाइसेंसी रिवाल्वर
से कपड़ा
व्यापारी पर
दागीं गोलियां
(उत्तर
प्रदेश)
मुरादाबाद के पॉश कॉलोनी दीनदयाल नगर में भाजपा नेता, केवल किशन धवन ने कपड़ा व्यापारी सचिन पर लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस हमले में सचिन बाल-बाल बच गए सिविल लाइन पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
इस घटना के संबंध में पीड़ित सचिन बरेजा ने बताया कि उनकी टाउनहॉल के निकट रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। उनके घर के ठीक बगल में कपड़ा कारोबारी केवल किशन धवन का मकान है। वह अपने को भाजपा नेता बताते हैं। उनके वाहन पर भी भाजपा का झंडा लगा है। केवल किशन धवन का खुद के पुत्र निखिल धवन से विवाद हो रहा था।
निखिल ने उन्हें फोन कर घर से बुलाया और कहा कि वह पिता को समझाएं। सचिन का कहना है कि जब वह केवल किशन को समझाने लगे, तो वह नाराज हो गए। आरोप है कि आरोपी ने पहले किचन से चाकू निकाल कर कहा कि तू कैसे मेरे घर में घुस आया। इसके बाद केवल किशन ने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया और दो फायर किए, जो उन्हीं के घर की दीवार में लगी।
सचिन बरेजा का आरोप है कि केवल किशन धवन ने उनकी हत्या के इरादे से उन पर सात गोलियां चलाईं, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। @textiletimes
....................................................................................................................................................................................