सूती कपड़े को गर्मियों के लायक मुफीद माना जाता है।
ये कपड़े गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं। अब वैज्ञानिकों ने सिल्क का ऐसा
कपड़ा तैयार किया है जो सूती के कपड़े से ज्यादा ठंडक का अहसास कराएगा। सिल्क का यह
कपड़ा सूती की तुलना में 12.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान घटा देता है।
इसलिए यह कपड़ा गर्मी से राहत पहुंचाएगा।इस कपड़े को चीन की नानजिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं और
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शान्हुई फैन ने मिलकर तैयार किया है। शोधकर्ताओं का
कहना है,
इस कपड़े को इसलिए
डिजाइन किया गया है ताकि गर्मियों के मौसम में बाहर जाने पर शरीर को ठंडा रख सके।
वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस कपड़े का इस्तेमाल
बढ़ने के बाद दुनिया में बिजली की खपत भी कम होगी। एक अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में 15 फीसद बिजली का इस्तेमाल इंसान खुद को ठंडा रखने के लिए करता है।
नए कपड़े की मदद से बिजली की मांग को कुछ हद तक कम
किया जा सकेगा। यह यह कपड़ा बिना बिजली के शरीर को ठंडा रखने में मदद करेगा।शोधकर्ताओं का कहना है, आमतौर पर सिल्क सूर्य की किरणों को परावर्तित करता है। इस खूबी को ध्यान में
रखते हुए सिल्क में बदलाव करके ऐसा कपड़ा बनाया जो सूर्य की किरणों को 95 फीसद तक परावर्तित (रेफ्लेक्ट) कर सके। शोध के मुताबिक, कपड़ा जितना ज्यादा सूर्य
की किरणों को परावर्तित करेगा और कम से कम इसे अवशोषित करेगा यह शरीर को उतना धूप
के असर से बचाएगा व ठंडा रखेगा।
Cotton clothes are considered suitable for summer. These clothes bring coolness to the body in summer. Now scientists have prepared such a silk cloth which will make you feel more cool than cotton cloth.This silk fabric reduces the temperature by 12.5 degree Celsius compared to cotton. Therefore this cloth will bring relief from the heat.This fabric has been prepared by researchers from Nanjing University in China and Shanhui Fan of Stanford University.Researchers say, this fabric has been designed so that it can keep the body cool when going out in the summer season.Scientists hope that after increasing the use of this cloth, the consumption of electricity in the world will also be reduced. According to an estimate, 15 percent of the world's electricity is used by humans to keep themselves cool. With the help of new fabric, the demand for electricity will be reduced to some extent. This cloth will help in keeping the body cool without electricity. Researchers say, usually silk reflects the sun's rays.Keeping this quality in mind, silk was modified to make a fabric that could reflect up to 95 percent of the sun's rays. According to research, the more the cloth reflects the sun's rays and absorbs the least it will protect the body from the effects of sunlight and keep it cool.