आदशों के विरोध में सड़क पर उद्यमी और 10 हजार मजदूर, मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन पानीपत।(TextileTimes News)
(1) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों के खिलाफ शनिवार को उद्यमी और करीब 10 हजार मजदूर सड़क पर उतर आए। उन्होंने सरकार, बोर्ड और आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।
(2) उद्यमी
और
मजदूर
प्रदर्शन
करते
हुए
जिमखाना
क्लब
से
लघु
सचिवालय
तक
पैदल
शांति
मार्च
निकालते
हुए
पहुंचे।
डीसी
सुशील
सारवान
को
मुख्यमंत्री
के
नाम
ज्ञापन
सौंपा।
इस
बीच
जीटी
रोड
पर
शहर
के
लोगों
को
भीषण
जाम
का
सामना
करना
पड़ा।
(3) इसके बाद उद्यमियों ने स्काई लार्क में प्रेसवार्ता की। उन्होंने आयोग के आदेशों को तुगलकी फरमान करार दिया। उद्यमियों ने कहा कि उन पर आदेश जबरन थोपे जा रहे हैं। पानीपत में छोटे-बडे कुल 10 हजार से अधिक उद्योग हैं, जिनमें पांच लाख मजदूर काम करते हैं। इन मजदूरों पर आठ लाख परिवारों की जिम्मेदारी है। पांच दिन से लगातार उद्योग बंद होने से करोड़ों का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि फैक्टरियों से वायु प्रदूषण नहीं होता, हर मशीन और बॉयलर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होती है।
Panipat.